
2022 फोक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट दिखाया गया
NDTV India
2022 फोक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस पिछले मॉडल की तुलना में ज़्यादा आक्रामक दिखता है और कैबिन में नई तकनीक और फीचर्स के साथ आया है.
जर्मन कार कंपनी फोक्सवैगन ने 2022 टिगुआन ऑलस्पेस फेसलिफ्ट पर से पर्दा हटा लिया है. कार में नया अगला बम्पर, नए VW बैज के साथ बदली हुई ग्रिल और नए सिग्नेचर LED DRLs लगे हैं. पिछले हिस्से में भी VW लोगो के नीचे टिगुआन नई तरह से लिखा गया है. वैश्विक स्तर पर, 2022 टिगुआन के दो महंगे ट्रिम्स को आर-लाइन डिज़ाइन तत्व मिले हैं. इसके अलावा, एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल मानक उपकरण में शामिल हैं. कार में 17-इंच से लेकर 20-इंच तक के अलॉय विकल्प हैं. ऑरिक्स व्हाइट और किंग्स रेड मेटैलिक जैसे नए रंगो को मिलाकर कार आठ रंग विकल्पों में पेश की जा रही है.More Related News