
2022 ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 की तस्वीरें लीक हुईं
NDTV India
लीक हुई तस्वीरों में 2022 ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 पैनी और अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई दिख रही है.
ट्रायम्फ मोटरसाइकल द्वारा ढकी हुई मोटरसाइकिल की तस्वीरें साझा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद, जल्द आने वाली ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं. बाइक कंपनी के नए एडवेंचर स्पोर्ट ट्राइडेंट 660 प्लेटफॉर्म पर बनी दूसरी पेशकश है जिसपर ट्रायम्फ ट्रायडैंट भी बनी है. लीक हुई तस्वीरें कुछ सप्ताह में होने वाली बाइक की आधिकारिक शुरुआत से पहले आई हैं. कारएंडबाइक ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका.More Related News