2022 केटीएम RC 390 भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 3.14 लाख
NDTV India
नई पीढ़ी KTM RC 390 मौजूदा संस्करण की जगह लेती है जो 2014 से बिक्री पर है और यह अब पूरे रु.37,000 अधिक महंगी है.
नई पीढ़ी केटीएम RC 390 को आखिरकार भारत में ₹ 3.14 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. नई मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल की जगह लेती है जो 2014 से बिक्री पर है और यह तुलना में पूरे ₹ 37,000 अधिक महंगी है. नई 2022 केटीएम आरसी 390 को नए बॉडीवर्क, अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रस्ताव पर बेहतर पावर डिलेवरी के साथ बड़े पैमाने पर अपग्रेड मिलते है. नई जनरेशन वाली RC 390 की बुकिंग अब देश भर के KTM डीलरशिप पर शुरू हो गई है.
More Related News