2022 केटीएम 390 एडवेंचर राइडिंग मोड्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 3.35 लाख
NDTV India
2022 केटीएम 390 एडवेंचर में स्ट्रीट और ऑफ-रोड राइडिंग मोड मिलते हैं, और यह दो नए रंगों, केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू और डार्क गैल्वानो ब्लैक में उपलब्ध हैं.
केटीएम इंडिया ने 2022 केटीएम 390 एडवेंचर को लॉन्च किया है, जिसमें एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल को दो राइडिंग मोड और नए रंगों में शामिल किये गये हैं. अपडेटेड बाइक 390 एडवेंचर की बुकिंग शुरू हो गई है, जिसकी कीमतें अब ₹ 3.35 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही हैं. केटीएम इंडिया 2022 केटीएम 390 एडवेंचर के लिए रु.6,999 से शुरू होने वाली विशेष ईएमआई के साथ आसान फाइनेंस विकल्प भी दे रहा है. 2022 केटीएम 390 एडवेंचर को दो नए रंगों केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू और डार्क गैल्वानो ब्लैक के साथ एक नया रूप दिया गया है.
More Related News