
2022 केटीएम आरसी 200, केटीएम आरसी 125 भारत में लॉन्च, कीमतें ₹ 1.82 लाख से शुरू
NDTV India
दोनों बाइक्स में बिल्कुल नई चेसिस, नया सस्पेंशन और नया बॉडीवर्क और एर्गोनॉमिक्स दिए गए हैं.
केटीएम इंडिया ने 2022 केटीएम आरसी 200 के साथ नई-जनरेशन आरसी सीरीज़ को ₹ 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. वहीं छोटी KTM RC 125 को ₹ 1.82 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. नई जनरेशन केटीएम आरसी रेंज को एक नई चेसिस, बेहतर एर्गोनॉमिक्स, सेगमेंट की बेहतरीन परफॉर्मेंस, बदले हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और नया ग्रैंड प्री-प्रेरित स्टाइल दिया गया है. केटीएम इंडिया के एक बयान के अनुसार, अगली पीढ़ी की केटीएम आरसी 390 को कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा.
More Related News