2022 की अंतिम तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 48 प्रतिशत घटा
NDTV India
अक्टूबर से नवंबर 2021 की अवधि के लिए मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ रु. 1,011 करोड़ रहा. 2020 में समान महीनों के दौरान कंपनी ने 1,941 करोड़ का लाभ हासिल किया था, कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 अंतिम तिमाही के मुनाफे में 48 प्रतिशत की गिरावट देखी.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 25 जनवरी को पिछले दिसंबर में समाप्त अंतिम तिमाही के लिए 1,011 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले की रिपोर्ट में 1,941 करोड़ रुपये से 48 प्रतिशत कम है. अंतिम तिमाही के लिए मारुति सुजुकी इंडिया की शुद्ध बिक्री, जो 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई, रु. 22,187 करोड़ पर फ्लैट रही, जबकि वित्त वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री रु. 22,236 थी. Q3FY2022 में, मारुति सुजुकी इंडिया ने 430,668 इकाइयाँ बेचीं, जो अक्टूबर और दिसंबर 2020 के बीच बेचे गए वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत कम है