2022 कावासाकी Z650RS भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 6.65 लाख
NDTV India
2022 कावासाकी Z650RS भारत में इसके वैश्विक डेब्यू से कुछ ही हफ्तों बाद लाई गई है और रेट्रो-स्टाइल की यह मोटरसाइकिल दो रंगों में उपलब्ध कराई गई है.
इंडिया कावासाकी मोटर्स ने 2022 मॉडल Z650RS लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 6.65 लाख तय की गई है. 2022 कावासाकी Z650RS भारत में इसके वैश्विक डेब्यू से कुछ ही हफ्तों बाद लाई गई है और रेट्रो-स्टाइल की यह मोटरसाइकिल दो रंगों - कैंडी ऐमेराल्ड ग्रीन और मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे में लॉन्च की गई है. नई 650 सीसी कावासाकी बाइक ज़ैड650 नेकेड मोटरसाइकिल पर आधारित है, लेकिन इसे रेट्रो डिज़ाइन दी गई है जो दिखने में लगभग कावासाकी ज़ैड900आरएस जैसी है. कावासाकी इंडिया ने नई मोटरसाइकिल काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च की गई है जिससे यह मुकाबले की ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से किफायती विकल्प बन गई है.
More Related News