
2022 कावासाकी Z650 मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 6.24 लाख
NDTV India
इंडिया कावासाकी मोटर पे निन्जा 650 को भी दो नए रंगों में पेश किया है और इसकी एक्सशोरू कीमत रु 6.61 लाख रखी गई है. जानें कितनी बदली नई मोटरसाइकिल?
इंडिया कावासाकी मोटर ने 2022 कावासाकी Z650 भारत में लॉन्च कर दर है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 6.24 लाख रखी गई है. नई मोटरसाइकिल नए कैंडी लाइम ग्रीन टाइप 3 रंग में उपलब्ध कराई गई है बाइक अगस्त से शोरूम में पहुंचने मिलने लगी है. कंपनी सितंबर 2021 से ग्राहकों को मोटरसाइकिल सौंपना शुरू करेगी. नई कलर स्कीम और नई कीमत के अलावा बाकी सभी मामलों में मोटरसाइकिल पहले जैसी ही है. कावासाकी ने हाल में 2022 निन्जा 650 भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है. निन्जा 650 को भी कंपनी ने दो नए रंगों में पेश किया है और इसकी एक्सशोरू कीमत रु 6.61 लाख रखी गई है.More Related News