
2022 कावासाकी वर्सिस 1000 से हटा पर्दा, पेश किया गया बाइक का नया बेस वेरिएंट
NDTV India
भारतीय संदर्भ में देखें तो वर्सिस 1000 हमारे बाज़ार में बेची जा रही है, ऐसे में बाइक का बेस मॉडल भारत में खास जगह बना सकता है. जानें बेस मॉडल की कीमत?
2022 कावासाकी वर्सिस 1000 रेन्ज में कंपनी ने नया एंट्री-लेवल स्टैंडर्ड वेरिएंट जोड़ा है. इसके अलावा मोटरसाइकिल का नया एसई वेरिएंट भी पेश किया गया है जिसकी कीमत एस वेरिएंट से ज़्यादा है. इन तीनों ट्रिम्स में कावासाकी ने कुछ ही बदलाव किए हैं दिखने में बाइक पहले जैसी ही है. इसके साथ समान 999 सीसी का इनलाइन चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 118 बीएचपी ताकत और 101 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. एस और एसई की तरह बेस वेरिएंट के साथ अलग से मिले कुछ पुर्ज़े नहीं दिए गए हैं जिससे इसका भार कम हुआ है, हालांकि इसके साथ ज़रूरत के सभी इक्विपमेंट कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं.
More Related News