![2022 कावासाकी निंजा 1000SX भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 11.40 लाख](https://c.ndtvimg.com/2021-11/8q4uiub4_2022-kawsaki-ninja-1000sx_625x300_26_November_21.jpg)
2022 कावासाकी निंजा 1000SX भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 11.40 लाख
NDTV India
2022 कावासाकी निंजा 1000SX दो रंग विकल्पों में आई है - एमराल्ड ब्लेज़्ड ग्रीन और मैटेलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे.
इंडिया कावासाकी मोटर ने देश में 2022 निंजा 1000SX लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹ 11.40 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है. बाइक के मौजूदा मॉडल के मुकाबले कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2022 कावासाकी निंजा 1000SX दो रंगों- एमराल्ड ब्लेज़्ड ग्रीन और मैटेलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे में आई है. लीटर-क्लास स्पोर्ट्स टूरर के लिए बुकिंग अब खुली हैं, जबकि डिलीवरी इस साल दिसंबर में शुरू होगी. निंजा 1000SX बिक्री पर सबसे सस्ती लीटर-क्लास फुल-फेयर्ड पेशकशों में से एक है.
More Related News