
2022 इंडियन FTR 1200 की लॉन्च की जानकारी का ख़ुसाला हुआ
NDTV India
2022 इंडियन चीफ रेंज के लॉन्च के मौके पर, ललित शर्मा, कंट्री मैनेजर, पोलारिस इंडिया प्रा. लिमिटेड ने खुलासा किया कि 2022 भारतीय FTR 1200 को देश में कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा.
इस साल की शुरुआत में इंडियन FTR 1200 रेंज को दुनिया के कई बाजारों के लिए अपडेट किया गया था. नई मॉडल रेंज को कंपनी ने ज़्यादा टर्मैक-फ्रेंडली बना दिया, जो कि विशेष रूप से इंडियन मोटरसाइकिल के यूरोपीय ग्राहकों की मांग थी. FTR 1200 रेंज में चार मॉडल शामिल हैं जो हैं FTR, FTR S, FTR R कार्बन और FTR रैली. अब, हमें पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कंट्री मैनेजर ललित शर्मा से पुष्टि मिली है कि नई इंडियन FTR 1200 को अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा.More Related News