![2021 BMW X5 एक्सड्राइव स्पोर्टएक्स प्लस लॉन्च, कीमत ₹ 77.90 लाख से शुरू](https://c.ndtvimg.com/2021-09/1s4nehd_bmw-x5_650x400_14_September_21.jpg)
2021 BMW X5 एक्सड्राइव स्पोर्टएक्स प्लस लॉन्च, कीमत ₹ 77.90 लाख से शुरू
NDTV India
दोनों वेरिएंट BMW के चेन्नई प्लांट में घरेलू रूप से तैयार हुए हैं जो बतौर कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट भारत में बिक रहे हैं. जानें डीज़ल मॉडल की कीमत?
BMW ने भारतीय बाज़ार में X5 का एक्सड्राइव स्पोर्टएक्स प्लस लॉन्च कर दिया है, इसके एक्सड्राइव 40आई पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 77.90 लाख है, वहीं एक्सड्राइव 30डी डीज़ल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 79.50 लाख तय की गई है. दोनों वेरिएंट BMW के चेन्नई प्लांट में घरेलू रूप से तैयार किए गए हैं और भारत में बतौर कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन या सीकेडी यूनिट बेचे जा रहे हैं. नई X5 दिखने में लगभग पहले जैसी ही है और इसके साथ एलईडी हैडलाइट्स और एलईडी फॉगलैंप्स, 3डी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स और सेटिन फिनिश वाले एल्युमीनियम रूफ रेल्स के साथ कई और पुर्ज़े दिए गए हैं.More Related News