![2021 BMW S1000R Launch: 3 वेरिएंट में लॉन्च हुई ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, शानदार लुक के साथ हैं लेटेस्ट फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/f863249cee310bdafd4833da63c5e45b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
2021 BMW S1000R Launch: 3 वेरिएंट में लॉन्च हुई ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, शानदार लुक के साथ हैं लेटेस्ट फीचर्स
ABP News
नई बाइक मौजूदा मॉडल के मुकाबले वजन में 6.5 किलो ज्यादा हल्की है. इन-लाइन चार-सिलेंडर एस 1000 आरआर के इंजन पर बेस्ड है. आइए जानते हैं बाइक में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.
दिग्गज ऑटो कंपनी BMW ने अपनी 2021 BMW S1000R नेकेड स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च कर दी है. इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 17 लाख 90 हजार रुपये तय की गई है. इसके लॉन्च के साथ ही इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो BMW Motorrad India की डीलरशिप के जरिए इसे बुक किया जा सकता है. तीन वेरिएंट्स में हुई लॉन्च2021 BMW S1000R बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें Standard, Pro और Pro M Sport स्पोर्ट शामिल हैं. इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 17.90 लाख और Pro वेरिएंट की 19.7 लाख रुपये जबकि Pro M Sport वेरिएंटी की कीमत 22.50 लाख रुपये तय की गई है.More Related News