
2021 BMW R 1250 GS रेन्ज भारत में लॉन्च, कीमतें ₹ 20.45 लाख से शुरू
NDTV India
दिखने में 2021 मॉडल पहले जैसा ही है जिसे चार रंगों - स्टाइल आइस ग्रे, स्टाइल ट्रिपल ब्लैक, स्टाइल रैली और 40 ईयर्स ऑफ ईएस में पेश किया गया है.
BMW मोटरराड इंडिया ने 2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS ऐडवेंचर लॉन्च कर दी है. R 1250 GS की भारत में एक्सशोरूम कीमत रु 20.45 लाख रखी गई है, वहीं R 1250 GS ऐडवेंचर की एक्सशोरूम कीमत रु 22.40 लाख तय की गई है. बता दें कि ये कीमतें इंट्रोडक्टरी अथवा खास कीमतें हैं. भारत में बाइक्स को पूरी तरह आयात करके बेचा जा रहा है और डीलरशिप पर इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. दिखने में 2021 मॉडल कुल मिलाकर पहले जैसा ही है जिसे चार रंगों - स्टाइल आइस ग्रे, स्टाइल ट्रिपल ब्लैक, स्टाइल रैली और 40 ईयर्स ऑफ ईएस में पेश किया गया है जिसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा.More Related News