
2021 BMW 5 सीरीज़ के भारत में लॉन्च की तारीख आई सामने, जानें कार के बारे में
NDTV India
BMW इंडिया द्वारा लॉन्च नई कार की किडनी ग्रिल काफी आकर्षक है जो सिंगल पीस क्रोम सराउंड में आई है. जानें कितनी दमदार है नई 5 सीरीज़ सेडान?
BMW भारत में नई 5 सीरीज़ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और 24 जून 2021 को अपडेटेड लग्ज़री सेडान वैश्विक डेब्यू के करीब 1 साल बाद हमारे बाज़ार में आने वाली है. मौजूदा जनरेशन वाली BMW 5 सीरीज़ देश में 2017 में लॉन्च की गई थी. स्टाइल की बात करें तो कार असल में फेसलिफ्ट कहलाने लायक है और इसमें हुए कॉस्मैटिक बदलावों से सेडान ज़्यादा स्पोर्टी हो गई है. पिछले मॉडल के मुकाबले कंपनी ने नई 5 सीरीज़ को बहुत सफाई से तैयार किया है और इसके कुछ पुर्ज़े 3 सीरीज़ से लिए गए हैं.More Related News