
2021 होंडा CB650R और CBR650R भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 8.67 लाख से शुरू
NDTV India
होंडा CB650R की गुरुग्राम में एक्सशोरूम कीमत रु 8.67 लाख रखी गई है, वहीं CBR650R की कीमत रु 8.88 लाख तय की गई है. जानें दोनों बाइक्स के बारे में...
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2021 CBR650R और CB650R मिडलवेट परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल बाज़ार में लॉन्च कर दी है. नई होंडा CB650R की गुरुग्राम में एक्सशोरूम कीमत रु 8.67 लाख रखी गई है, वहीं CBR650R की कीमत रु 8.88 लाख तय की गई है. नए मॉडल को भारत में पूरी तरह आयात कर बेचा जा रहा है और होंडा ने अपनी बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर इन बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है. दोनों बाइक एक जैसे 649 सीसी इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन के साथ आई हैं जो 86 बीएचपी ताकत और 57.5 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है.More Related News