
2021 होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट के वेरिएंट्स की जानकारी लीक, 18 अगस्त को लॉन्च
NDTV India
होंडा ने राजस्थान स्थित टपूकड़ा उत्पादन प्लांट में नई अमेज़ का उत्पादन शुरू कर दिया है और डीलरशिप के लिए कार रवाना भी की जाने लगी है. पढ़ें पूरी खबर...
होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाज़ार में 18 अगस्त 2021 को होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने कार की कई झलक जारी की हैं जिसमें कार के नए एलईडी टेललैंप्स दिखाए गए हैं के साथ अन्य कई फीचर्स दिखे हैं. होंडा ने पहले से नई जनरेशन अमेज़ के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और रु 21,000 टोकन राशि के साथ आप सबकॉम्पैक्ट सेडान बुक कर सकते हैं, घर पर रहकर ऑनलाइन रु 5,000 टोकन राशि के साथ होंडा की वेबसाइट के ज़रिए भी इस कार को बुक किया जा सकता है. होंडा ने राजस्थान स्थित अपने टपूकड़ा उत्पादन प्लांट में नई अमेज़ का उत्पादन शुरू कर दिया है और डीलरशिप के लिए कार रवाना भी की जाने लगी है.More Related News