2021 होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट का उत्पादन देश में शुरू, 18 अगस्त को लॉन्च होगी कार
NDTV India
नई अमेज़ का उत्पादन कंपनी के राजस्थान के टपुकरा प्लांट में किया जा रहा है, इसके अलावा होंडा ने कहा है देश की डीलरशिप के लिए कार रवाना की जाने लगी है.
होंडा कार्स इंडिया 18 अगस्त 2021 को नई अमेज़ फेसलिफ्ट देश में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और अब कंपनी ने नई कार का उत्पादन शुरू कर दिया है. नई कार के लिए कंपनी ने आधिकारिक रूप से 21,000 रुपए टोकन के साथ प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. नई अमेज़ का उत्पादन कंपनी के राजस्थान के टपुकरा प्लांट में किया जा रहा है, इसके अलावा होंडा ने कहा है कि देशभर की डीलरशिप के लिए कार रवाना की जाने लगी है. ग्राहक घर बैठे आराम पूर्वक 5,000 रुपए टोकन के साथ ऑनलाइन भी नई सबकॉम्पैक्ट सेडान बुक कर सकते हैं, इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर होंडा फ्रॉम होम प्लैटफॉर्म पर जाना होगा.More Related News