2021 हीरो XPulse 200T लॉन्च की गई, कीमत ₹ 1.13 लाख
NDTV India
हीरो XPulse 200T को अब BS6 नियमों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. डिज़ाइन या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है.
हीरो मोटोकॉर्प ने नई XPulse 200T को बाज़ार में पेश किया है, जो अब BS6 नियमों को पूरा करती है. बाइक की कीमत रु 1,12,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, और हीरो ने इसके डिज़ाइन या फीचर्स में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है. XPulse 200T हीरो की XPulse 200 रेंज का हिस्सा है, जिसमें लोकप्रिय एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक XPulse 200 के अलावा हीरो Xtreme 200S भी है जो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं. XPulse 200T एक टूरिंग मॉडल है, जिसमें अलॉय व्हील्स और सीधी राइडिंग पोज़िशन है. आधिकारिक तौर पर, हीरो मोटोकॉर्प ने अभी तक नई XPulse 200T के लॉन्च की घोषणा नहीं की है.More Related News