
2021 हीरो ग्लैमर 125 की झलक जारी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगी बाइक
NDTV India
दो-पहिया निर्माता ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर कई टीज़र्स जारी किए हैं जिनमें 2021 हीरो ग्लैमर 125 के सभी बदलावों की जानकारी मिली है. पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय बाज़ार के लिए हाल में नई हीरो ग्लैमर एक्सटैक लॉन्च करने के बाद अब हीरो मोटोकॉर्प जल्द देश में नई ग्लैमर 125 मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारियां कर रही है. दो-पहिया वाहन निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर कई टीज़र्स जारी किए हैं जिनमें 2021 हीरो ग्लैमर 125 के सभी बदलावों की जानकारी मिली है. यहां सबसे ज़्यादा गौर करने वाली बात बाइक को मिली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ आती है. नए फीचर्स के अलावा अपडेटेड हीरो ग्लैमर में दिखाई देने वाले कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिनमें कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव शामिल हैं. Always stay connected. Get ready for a revolutionary ride... Coming Soon. pic.twitter.com/Tmy2DbSFDeMore Related News