
2021 हार्ली-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की बुकिंग खुली, कीमत ₹ 16.90 लाख से शुरू
NDTV India
बाइक को जून की शुरुआत या मध्य से ग्राहकों के सुपुर्द करना शुरू किया जाएगा. दोनों मॉडल्स को अलग रंगों और कुछ बदले हुए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.
2021 हार्ली-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाने वाली है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 16.90 लाख रखी गई है. पैन अमेरिका 1250 की एक्सशोरूम कीमत जहां रु 16.90 लाख है, वहीं हार्ली की पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की कीमत रु 20.90 लाख रखी गई है. इस बाइक को जून की शुरुआत या मध्य से ग्राहकों के सुपुर्द करना शुरू किया जाएगा. दोनों मॉडल्स को अलग रंगों और कुछ बदले हुए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. स्पेशल मॉडल में सेमी-एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और यूनीक अडेप्टिव राइड हाइट फीचर दिया गया है.More Related News