
2021 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट बिना ढके टैस्टिंग करते हुए देखी गई
NDTV India
स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट के स्पोर्टलाइन वेरिएंट को औरंगाबाद में बिना ढके परीक्षण के दौरान देखा गया है. एसयूवी को बीएस6 अवतार में डिज़ाइन बदलाव और नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
2021 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का इतंज़ार भारत में लंबे समय से हो रहा है. त्योहारी मौसम के दौरान एसयूवी के देश में बिक्री पर जाने की उम्मीद है. स्कोडा ने इस साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर 2021 कोडिएक को दिखाया था और अब ग्लोबल डेब्यू के कुछ महीने बाद ही, कोडिएक फेसलिफ्ट को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. जैसा कि जासूसी तस्वीरों में दिख रहा है, कार ग्रे रंग में बिना ढके चलाई जा रही है. यही रंग हाल ही में सुपर्ब पर भी पेश किया गया था.More Related News