![2021 स्कोडा कोडिएक की नई झलक जारी, 13 अप्रैल को दुनिया के सामने पेश होगी](https://c.ndtvimg.com/2021-04/iroctc_2021-skoda-kodiaq_625x300_07_April_21.jpg)
2021 स्कोडा कोडिएक की नई झलक जारी, 13 अप्रैल को दुनिया के सामने पेश होगी
NDTV India
बता दें कि कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में नई SUV लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला दमदार कारों से होने वाला है. जानें फीचर्स के साथ आएगी नई कोडिएक?
2021 स्कोडा कोडिअक फेसलिफ्ट 13 अप्रैल 2021 को दुनिया की सामने पेश की जाने वाली है और इससे पहले चेक गणराज्य की कंपनी ने नई कार की झलक मार्च में जारी की थी. अब कंपनी ने फिर से नई स्कोडा कोडिएक की झलक जारी की है जिसमें कार के पतले हैडलैंप्स दिखे हैं. कंपनी द्वारा जारी टीज़र वीडियो में हैडलैंप्स के साथ अलग से एलईडी मॉड्यूल दिए गए हैं जो इसे नया फोर-आइड लुक देने के लिए लगाए गए हैं. बता दें कि कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में नई SUV लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला दमदार कारों से होने वाला है और कई अन्य ब्रांड भी इसी सेगमेंट में अपना वाहन हाल में या तो लॉन्च कर चुके हैं या फिर करने वाले हैं.More Related News