
2021 सुज़ुकी हायाबूसा ग्राहकों को मिलना शुरू, लॉन्च होते ही बिका पहला जत्था
NDTV India
हमने एक्सक्लूसिव खबर देते हुए बताया था कि सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया नई जनरेशन हायाबूसा का दूसरा जत्था जुलाई या अगस्त 2021 में पेश करने वाली है.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया द्वारा लॉन्च नई जनरेशन हायाबूसा कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च की गई है और अब कंपनी ने इसे ग्राहकों को सौंपना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि लॉन्च होने के कुछ समय बाद की इस बाइक का पहला जत्था भारतीय बाज़ार में बिक गया है. कार एंड बाइक ने आपको एक्सक्लूसिव खबर देते हुए बताया था कि सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया नई जनरेशन हायाबूसा का दूसरा जत्था जुलाई या अगस्त 2021 में पेश करने वाली है. तीसरी पीढ़ी की इस बाइक का पहला जत्था भारत में लॉन्च होने के कुछ ही दिनों में बिक गया था और इसके चलते बुकिंग भी बंद कर दी गई थी.More Related News