
2021 सुज़ुकी हायाबूसा को अप्रैल में ही भारत में लॉन्च किया जाएगा
NDTV India
जी हाँ! नई सुज़ुकी हायाबूसा इसी महीने भारत में लॉन्च होने जा रही है, सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मोटरसाइकिल की झलक दिखाई है.
सुज़ुकी हायाबुसा अब तक की सबसे चर्चित मोटरसाइकिलों में से एक है. चाहे लुक्स हों या प्रदर्शन या इसका अंदाज़ सभी एक बड़ा आकर्षण हैं जब बाइक की वैश्विक लोकप्रियता की बात आती है. अब अच्छी खबर यह है कि 2021 सुज़ुकी हायाबुसा को इसी महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा. सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की है, यहां तक कि मोटरसाइकिल की एक झलक भी दिखाई है. नए मॉडल को बदली हुई डिज़ाइन, नए फीचर और बीएस 6 नियमों को पूरा करने वाला इंजन दिया गया है. The ultimate sport bike is coming back !More Related News