
2021 वॉल्वो XC60 और S90 पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड के भारत में लॉन्च की तारीख साझा
NDTV India
कंपनी ने हाल में अपने ट्विटर अकाउंट पर नई माइल्ड हाईब्रिड XC60 की झलक जारी की है जिससे इसके भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है.
वॉल्वो कार्स इंडिया ने दो पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड मॉडल्स भारत में लॉन्च करने का ऐलान की दिया है जो 19 अक्टूबर 2021 को पेश की जाने वाली हैं. ये दोनों मॉडल संभवतः S90 और XC60 एसयूवी होंगे. चीन के मालिकाना हक वाली स्वीडिश ऑटोमेकर वॉल्वो ने ब्लॉक योर डेट का मीडिया को निमंत्रण भेजा है जिसमें कहा गया है कि, "हम भविष्य के लिए तैयार हैं, हम आपको बताएंगे हैं यह दिखने में कैसी है." यहां तक कि कंपनी ने हाल में अपने ट्विटर अकाउंट पर नई माइल्ड हाईब्रिड XC60 की झलक जारी की है जिससे इसके भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है. The smarter way to roads is going bigger. Watch out for the all new Petrol Mild Hybrid XC60. Coming soon! #XC60 #VolvoIndia