
2021 रेन्ज रोवर स्पोर्ट SVR भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 2.19 करोड़ से शुरू
NDTV India
परफॉर्मेंस SUV के साथ रेन्ज रोवर स्पोर्ट से ली लग्ज़री और दमदार सुपरचार्ज्ड इंजन दिया है जो कंपनी के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस डिविजन द्वारा बनाया गया है.
लैंड रोवर इंडिया ने 2021 रेन्ज रोवर स्पोर्ट SVR लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 2.19 करोड़ तय की गई है. इस परफॉर्मेंस SUV के साथ रेन्ज रोवर स्पोर्ट से ली गई लग्ज़री और दमदार सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कंपनी के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस डिविजन द्वारा तैयार किया गया है. यह अबतक की सबसे दमदार लैंड रोवर कार है जिसे यूनाइटेड किंगडम के कोवेंट्री से भारत में पूरी तरह आयात करके बेचा जा रहा है. ब्रिटेन की वाहन निर्माता की यह सबसे महंगी SUV है जिसकी बिक्री आत से शुरू की गई है. हमने 2018 में बदली हुई रेन्ज रोवर SVR चलाकर देखी थी.More Related News