
2021 रहा इन बॉलीवुड नायिकाओं के नाम जो कभी ख़ूंख़ार थी तो कभी शेरनी
BBC
कोरोना महामारी के कारण लंबे इंतज़ार के बाद इस साल थिएटर तो खुले, लेकिन फिर भी ये साल ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हुए ऐसे शो का रहा जिनमें तमाम अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में थीं.
साल 2021 फ़िल्मों के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण रहा. कोरोना महमारी के कारण इस साल लम्बे इंतज़ार के बाद थिएटर खुले और सलमान ख़ान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकारों की फ़िल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक भी दी.
कुछ फ़िल्में सफल रहीं तो कुछ नहीं. लेकिन अगर पूरे साल का लेखा-जोखा देखा जाए तो हम कह सकते हैं कि ये साल अभिनेत्रियों का रहा. जहाँ एक-दो नहीं बल्कि कई दमदार अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी.
इस साल हुमा कुरैशी और विद्या बालन से लेकर ओटीटी पर डेब्यू करने वाली दक्षिण भारतीय सुपरस्टार सैमंथा, रवीना टंडन और लारा दत्ता ने ओटीटी प्लेटफ़ार्म पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया.
कोरोना काल के संक्रमण के मामले कम होने पर सिनेमा हॉल दोबारा खुले, लेकिन उसका इंतज़ार किए बिना महिला प्रधान तमाम फ़िल्में इनके निर्माताओं ने सीधे ओटीटी पर बेच दीं.