
2021 यामाहा YZF-R15 V4.0 और R15M लॉन्च, कीमत ₹ 1.68 लाख से शुरू
NDTV India
2021 यामाहा R15 V4.0 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.68 लाख है जो रंगों के हिसाब से रु 1.72 लाख तक जाती है. जानें क्या हैं रेस एडिशन के दाम?
यामाहा मोटर इंडिया ने YZF-R15 V4.0 भारत में लॉन्च कर दी है और फुल फेयर्ड इस मोटरसाइकिल को कई बदलावों के साथ पेश किया गया है. 2021 यामाहा R15 V4.0 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.68 लाख है जो रंगों के हिसाब से रु 1.72 लाख तक जाती है, वहीं ट्रैक के हिसाब से तैयार R15M की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 1.78 लाख तय की गई है. 2018 में लॉन्च हुई V3.0 के करीब 3 साल बाद R15 V4.0 को पेश किया गया है जिसे कंपनी ने नई डिज़ाइन लैंग्वेज, नए फीचर्स में पेश किया है, इसके अलावा ज़्यादा स्पोर्टी R15M वर्जन को भी इस लाइन-अप का हिस्सा बनाया गया है. कंपनी ने आज से नई R15 V4.0 रेन्ज की बुकिंग शुरू कर दी है, वहीं सितंबर के अंत से यह ग्राहकों को मिलना शुरू होगी.