
2021 यामाहा फसीनो 125 Fi हाईब्रिड से हटाया गया पर्दा, भारत में जल्द हेगी लॉन्च
NDTV India
स्कूटर में हुआ सबसे बड़ा बदलाव स्मार्ट मोटर जनरेटर है जो असल में एक हाईब्रिड सिस्टम जैसा फीचर है और इसे लगाने का मकसद स्कूटर की ताकत बढ़ाना है.
इंडिया यामाहा मोटर ने 2021 यामाहा फसीनो 125 स्कूटर से पर्दा हटा लिया है. स्कूटर के नए मॉडल में बड़े बदलाव किए गए हैं जिनमें इंजन से लेकर नए रंग और फीचर्स शामिल हैं. यामाहा आने वाले कुछ ही हफ्तों में नई फसीनो 125 Fi हाईब्रिड की कीमतों का ऐलान करने वाली है. स्कूटर में हुआ सबसे बड़ा बदलाव स्मार्ट मोटर जनरेटर है जो असल में एक हाईब्रिड सिस्टम जैसा फीचर है और इसे लगाने का मकसद स्कूटर की ताकत बढ़ाना है. स्कूटर के इंस्ट्रुमेंट कंसोल पर टैल-टेल लाइट भी दिया गया है जो यह जानकारी देता है कि हाईब्रिड सिस्टम या पावर असिस्ट काम कर रहे हैं. बाकी फायदों में स्कूटर शांति से स्टार्ट होती है और ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आती है.More Related News