
2021 मॉडल सुज़ुकी हायाबूसा भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 16.40 लाख
NDTV India
13 साल बाद कंपनी ने नई हायाबूसा को व्यापक बदलावों के साथ पेश किया है. बाइक में अब बेहतर एयरोडायनामिक्स के साथ आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सूट दिए गए हैं.
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कंपनी की सबसे महंगी मोटरसाइकिल हायाबूसा का तीसरी जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 16.40 लाख है और मई 2021 से इसे ग्राहकों को सौंपने का काम शुरू किया जाएगा. 13 साल बाद कंपनी ने नई हायाबूसा को व्यापक बदलावों के साथ पेश किया है. बाइक में अब बेहतर एयरोडायनामिक्स के साथ आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सूट दिए गए हैं जो राइडर को अपने हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल के लिए कई मोड्स मुहैया कराते हैं. इनमें सिटी राइडिंग, टूरिंग, रेसट्रैक्स और अपनी क्षमता के हिसाब से एक मोड शामिल किया गया है.More Related News