![2021 मॉडल फोक्सवैगन टी-रॉक भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 21.35 लाख](https://c.ndtvimg.com/2021-03/krr05f9o_vw-troc_625x300_31_March_21.jpg)
2021 मॉडल फोक्सवैगन टी-रॉक भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 21.35 लाख
NDTV India
इस बार लॉन्च हुए टी-रॉक के नए मॉडल की कीमत में रु 1.36 लाख का इज़ाफा हुआ है और कंपनी का कहना है कि मई 2021 से नई टी-रॉक ग्राहकों को सौंपी जाएगी.
फोक्सवैगन इंडिया ने 2021 मॉडल टी-रॉक रु 21.35 लाख एक्सशोरूम कीमत पर भारत में लॉन्च कर दी है. पहली बार टी-रॉक मार्च 2020 में लॉन्च की गई थी और तब एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत रु 19.99 लाख रखी गई थी. इस बार लॉन्च हुए टी-रॉक के नए मॉडल की कीमत में रु 1.36 लाख का इज़ाफा हुआ है और कंपनी का कहना है कि मई 2021 से नई टी-रॉक ग्राहकों को सौंपी जाएगी. पूरी तरह आयातित होने के बाद भी फोक्सवैगन ने हमारे बाज़ार में पहले लॉट की 1,000 SUV बेच ली हैं जो काम कंपनी ने साल भर के भीतर किया है. इसके अलावा 2021 carandbike Awards में फोक्सवैगन टी-रॉक ने SUV ऑफ दी ईयर का ख़िताब भी हासिल किया है.More Related News