
2021 में इन मोटरसाइकिलों पर आया भारतीयों का दिल, ये हैं दस सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बाइक्स
NDTV India
रॉयल एनफील्ड और यामाहा की बाइक्स 2021 में भारत में गूगल पर सबसे अधिक खोजी जाने वाली पेशकश रहीं, जबकि दो केटीएम ने इसे सूची में जगह बनाई और हीरो मोटोकॉर्प की सिर्फ एक मोटरसाइकिल ही लिस्ट में शामिल रही.
2021 निश्चित रूप से एक ऐसे वर्ष रहा जहां महसूस हुआ जैसे पृथ्वी सामान्य के मुकाबले ज्यादा तेजी से घूम रही थी, यह एक ऐसा वर्ष के रूप में भी याद रहेगा, जिसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, और निश्चित रूप से बीते हुए समय से याद रखने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन यह एक ऐसा साल भी था जब कुछ बहुप्रतीक्षित लॉन्च हुए और बहुत सारी मोटरसाइकिलें आखिरकार शोरूम में आ गईं. जिनमें कुछ बिल्कुल नई थीं और कुछ बहुत जरूरी अपग्रेड के साथ पेश की गई थीं और आप, प्रिय पाठकों, ने इन बाइक्स को "गूगलिंग" करने में बहुत समय बिताया. अपने इस लेख के जरिये हम आपको उन 10 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जनवरी से नवंबर 2021 के बीच भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया.