
2021 महिंद्रा XUV700 को मिलेगी स्मार्ट फिल्टर तकनीक, कंपनी ने किया बड़ा दावा
NDTV India
कंपनी ने कार को स्मार्ट फिल्टर तकनीक दिए जाने की बात बताई है. इस तकनीक से केबिन में 99% बैक्टीरिया और 95% वायरस से सुरक्षा का दावा किया जा रहा है.
भारत में महिंद्रा बहुत जल्द XUV700 SUV लॉन्च करने वाली है जो कंपनी की XUV500 की जगह लेगी. लंबे समय से SUV की टैस्टिंग भारत में जारी है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर मिलती रहती हैं और इसके नए-नए फीचर्स की जानकारी भी इनके साथ दी जाती रही है. पिछली कंपनी ने महिंद्रा XUV700 की झलक जारी करते हुए ड्राइवर फटीग की जानकारी दी थी. अब कंपनी ने कार को स्मार्ट फिल्टर तकनीक दिए जाने की बात बताई है. इस तकनीक से केबिन में 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और 95 प्रतिशत वायरस से सुरक्षा का दावा किया जा रहा है. XUV700 के साथ ऑटो बूस्टर हैडलैंप्स, पर्सनलाइज़्ड सेफ्टी अलर्ट्स, सेगमेंट में सबसे बड़ी पैनोरमिक सनरूफ और स्मार्ट डोर हैंडल्स मिलने वाले हैं. Driving out of your comfort zone, check.More Related News