
2021 मर्सिडीज़-बेंज़ सी-क्लास की झलक दुनिया के सामने पेश होने से पहले जारी
NDTV India
दिलचस्प है कि कंपनी द्वारा दिखाई झलक में सी-क्लास वैगन की रूपरेखा भी दिख रही है जो संभवतः हमारे बाज़ार में नहीं आएगी. जानें नई सी-क्लास के बारे में...
बिल्कुल नई मिर्सडीज़-बेंज़ सी-क्लास 23 फरवरी को दुनियाभर के सामने पेश की जाने वाली है और वैश्विक तौर पर पर्दा हटाने से पहले कंपनी ने कार की झलक जारी की है जिसमें 2021 सी-क्लास की रूपरेखा का अंदाज़ा हो गया है. दिलचस्प है कि कंपनी द्वारा दिखाई गई झलक में सी-क्लास वैगन की रूपरेखा भी दिख रही है जो संभवतः हमारे बाज़ार में नहीं आएगी, लेकिन यूरोपीय बाज़ार में इस कार को बेचा जाएगा. 2021 नई मर्सिडीज़-बेंज़ सी-क्लास टैस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखी जा चुकी है और दिखने में कार कैसी होगी, इसका अंदाज़ा हमें हो गया है.More Related News