
2021 मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 2.17 करोड़
NDTV India
2021़ एस-क्लास देश में इसी लॉन्च किए जाने वाले 15 वाहनों में एक है और मर्सिडीज़-बेंज़ से नई एस-क्लास के साथ अलग से सर्विस पैकेज भी पेश किया है.
मर्सिडीज़-बेंज़ ने नई जनरेशन एस-क्लास भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत रु 2.17 करोड़ रखी गई है. 2021 मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास देश में इसी लॉन्च किए जाने वाले 15 वाहनों में एक है और मर्सिडीज़-बेंज़ से नई एस-क्लास के साथ अलग से सर्विस पैकेज भी पेश किया है जिसकी कीमत रु 82,900 है. 2021 एस-क्लास 34 मिमी लंबी और 51 मिमी चौड़ी होने के साथ कद में 12 मिमी बढ़ी है. इसके व्हीलबेस को भी 50 मिमी बढ़ाया गया है. कंपनी ने नई लग्ज़री सेडान को नई डिज़ाइन के साथ शानदार लुक दिया है. नई जनरेशन मॉडल को पूरी तरह बदल दिया गया है जो बहुत आधुनिक तकनीक और इंडस्ट्री में पहली बार पेश किए जाने वाले कई फीचर्स के साथ आई है.More Related News