2021 बेनेली 302R के नए मॉडल से हटाया गया पर्दा, इसी साल लॉन्च होगी बाइक
NDTV India
बेनेली अपनी एंट्री-लेवल स्पोर्ट्सबाइक 302R के बदले हुए मॉडल पर काम कर रही है जिसका उत्पादन मॉडल चीन में दिखा है जो पूरी तरह बदला हुआ नज़र आया है.
बेनेली अपनी एंट्री-लेवल स्पोर्ट्सबाइक 302R के बदले हुए मॉडल पर काम कर रही है जिसका उत्पादन मॉडल चीन में दिखा है और यह पूरी तरह बदला हुआ दिखाई दिया है. 2021 बेनेली 302R भारतीय बाज़ार में इसी साल लॉन्च की जा सकती है और नई मोटरसाइकिल को नई डिज़ाइन और बदले हुए इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो बीएस6 नियमों के अनुकूल होगा. दिखने में सबसे बड़ा बदलाव बाइक के चेहरे में हुआ है जो बदली हुई फेयरिंग और बिल्कुल नई रूपरेखा के साथ आया है जिससे बाइक दिखने में काफी आकर्षक हो गई है. बाइक को खड़े आकार में प्रोजैक्टर हैडलैंप दिया है जिसके इर्द-गिर्द एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं. बाइक के पिछले हिस्से में भी बदलाव हुए हैं जहां एलईडी टेललाइट और पिछली सीट के नीचे एयर वेंट्स लगाए गए हैं.More Related News