
2021 बेनेली लिओनचीनो 500 BS6 भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 4.60 लाख
NDTV India
2019 मॉडल लिओनचीनो 500 के मुकाबले नए मॉडल की कीमत में कमी की गई है जो पहले रु 4.79 लाख थी. जानें नई लिओनचीनो के दोनों रंगों की एक्सशोरूम कीमत?
बेनेली इंडिया ने 2021 लिओनचीनो 500 का नया BS6 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. लिओनचीनो 500 दो रंगों में उपलब्ध कराई गई है जिसमें स्टील ग्रे और लिओनचीनो रैड शामिल हैं, इनमें स्टील ग्रे की एक्सशोरूम कीमत रु 4.59 लाख रखी गई है, वहीं लिओनचीनो रैड की कीमत करीब रु 4.70 लाख है. 2019 मॉडल लिओनचीनो 500 के मुकाबले नए मॉडल की कीमत में कमी की गई है जो पहले रु 4.79 लाख थी. बेनेली 2021 ममें BS6 मोटरसाइकिल रेन्ज भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है और यह काम कंपनी के भारत में साझेदार अधीश्वर ऑटो राइड इंडिया - महावीर ग्रुप के साथ मिलकर करेगी.More Related News