![2021 बजाज पल्सर 180 ने भारतीय बाज़ार में की वापसी, कीमत ₹ 1.08 लाख](https://c.ndtvimg.com/2021-02/8na9g1ac_2021-bajaj-pulsar-180_625x300_23_February_21.jpg)
2021 बजाज पल्सर 180 ने भारतीय बाज़ार में की वापसी, कीमत ₹ 1.08 लाख
NDTV India
इंजन की बात करें तो 2021 पल्सर 180 को 178.6cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड है और बीएस6 मानकों पर खरा उतरता है. पढ़ें पूरी खबर...
बजाज पल्सर 180 बाज़ार में वापसी कर चुकी है. बजाज ऑटो ने 2021 पल्सर 180 को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1,07,904 रखी गई है. मोटरसाइकिल को पहले जैसी स्टाइल दी गई है. इसमें हुए बदलावों की बात करें तो नए हैडलाइट के साथ ऑटो हैडलैंप ऑन, दो पायलट लैंप्स, नए डीकल्स, दो हिस्सों में सीट्स, नए अलॉय व्हील्स और नए इंन्फिनिटी एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं.More Related News