
2021 फोर्स गुरखा ऑफ-रोडर SUV भारत में हुई पेश, दशहरे से ग्राहकों को मिलेगी
NDTV India
2021 गुरखा संभवतः अक्टूबर के पहले हफ्ते तक डीलरशिप पहुंचना शुरू हो जाएगी और दशहरे के दिन से इसे ग्राहकों को सौंपना शुरू किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
फोर्स मोटर्स ने आखिरकार नई जनरेशन गुरखा SUV से पर्दा हटा लिया है. नई ऑफ-रोडर SUV डिज़ाइन में कई बदलावों, बिल्कुल नए इंटीरियर और प्रिमियम अंदाज़ के लिए कई आधुनिक फीचर्स के साथ आई है. भारतीय बाज़ार के लिए 2021 फोर्स गुरखा SUV की कीमतें 27 सितंबर को घोषित की जाएंगी. 2021 गुरखा संभवतः अक्टूबर 2021 के पहले हफ्ते तक डीलरशिप पहुंचना शुरू हो जाएगी और दशहरे के दिन से इसे ग्राहकों को सौंपना शुरू किया जाएगा. SUV पहले की तरह डिब्बे जैसे आकार में बनाई गई है और 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल के लगभग समान ही है. नई गुरखा पिछले साल लॉन्च की जानी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते लॉन्च आगे बढ़ाया गया है.
More Related News