
2021 फोर्ड फीगो ऑटोमैटिक वेरिएंट्स भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 7.75 लाख से शुरू
NDTV India
पहले फोर्ड फीगो के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन या डीटीसी ऑटोमैटिक वेरिएंट बेचा जाता था जिसे 2019 में फीगो फेसलिफ्ट लॉन्च के साथ बाज़ार से हटा लिया था.
फोर्ड इंडिया ने आखिरकार हमारे बाज़ार में फीगो हैचबैक का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कार के साथ नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है और यह दो वेरिएंट्स - टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में लॉन्च की गई है जिनकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत क्रमशः रु 7.75 लाख और 8.20 लाख है. इससे पहले फोर्ड फीगो के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन या डीटीसी ऑटोमैटिक वेरिएंट बेचा जाता था जिसे कंपनी ने 2019 में फीगो फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने के साथ बाज़ार से हटा लिया था. फिलहाल भारत में ऑटोमैटिक कारों की मांग ग्राहकों के बीच बढ़ रही है और यही वजह है कि फोर्ड इंडिया ने फीगो का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है.More Related News