
2021 फोर्ड एकोस्पोर्ट नए DRLs और अलॉय व्हील्स के साथ टैस्टिंग करती दिखी
NDTV India
2021 फोर्ड एकोस्पोर्ट के साथ नया अगला बंपर, नए LED डेटाइम रनिंग लैंप्स और नए ट्विन-5 स्पोक अलॉय व्हील्स जैसे बदलाव देखने को मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...
नई फोर्ड एकोस्पोर्ट के टैस्ट मॉडल की कुछ कम स्टिकर्स से ढंकी फोटो ऑनलाइन सामने आई हैं जिसमें आगामी SUV के फेसलिफ्टेड मॉडल की ताज़ा झलक देखने को मिल है. इस साल के अंत तक संभावित रूप से लॉन्च होने वाली बदली हुई फोर्ड एकोस्पोर्ट के साथ नया अगला बंपर, नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और नए ट्विन-5 स्पोक अलॉय व्हील्स जैसे बदलाव देखने को मिले हैं. इस फोटो को देखें तो यह पूरी तरह फेसलिफ्ट SUV नहीं है, हालांकि कंपनी ने मुकाबले में ताज़ा बनाए रखने के लिए कार को मामूली बदलाव दिए हैं जिससे कि नया मॉडल आने तक SUV की बिक्री बरकरार रखी जा सके.More Related News