
2021 फोक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग अप्रैल में होगी शुरू, भारत में जल्द होगी लॉन्च
NDTV India
पूरी तरह आयातित होने के बाद भी फोक्सवैगन ने भारत में पहले लॉट की 1,000 SUV बेच ली हैं जो काम कंपनी ने साल भर के भीतर किया है. पढ़ें पूरी खबर...
फोक्सवैगन इंडिया 2021 टी-रॉक SUV के दूसरे जत्थे को भारत आयात की चुकी है जिसके लिए बुकिंग्स अप्रैल 2021 में शुरू की जाएगी. पूरी तरह आयातित होने के बाद भी फोक्सवैगन ने हमारे बाज़ार में पहले लॉट की 1,000 SUV बेच ली हैं जो काम कंपनी ने साल भर के भीतर किया है. बढ़ती मांग को देखते हुए डीलर्स ने अनाधिकारित तौर पर 2021 टी-रॉक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और फिलहाल कंपनी संख्या में मांग के मुकाबले 600 SUV पीछे चल रही है जिनमें पहले और दूसरे जत्थे दोनों के ग्राहक शामिल हैं. इसके अलावा 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में फोक्सवैगन टी-रॉक ने SUV ऑफ दी ईयर का ख़िताब भी हासिल किया है.More Related News