2021 फोक्सवैगन टिगुआन भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 31.99 लाख
NDTV India
नई टिगुआन ने 2020 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और डिजाइन में कुछ बदलावों के साथ, इसके फीचर्स की सूची को भी बदला गया है.
2021 फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट को भारत में एलिगेंस वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत रु 31.99 लाख, एक्स-शोरूम रखी गई है. नई टिगुआन फेसलिफ्ट को भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है और इसे हमारे बाजार में केवल पेट्रोल मॉडल के रूप में बेचा जाएगा. एसयूवी ने 2020 में अपनी वैश्विक शुरुआत की, जब इसे कुछ स्टाइल अपडेट मिले, जबकि केबिन अपहोल्स्ट्री को भी बदला गया. नई फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट बाजार में जीप कंपस, ह्यून्दे टूसॉन और सीट्रोएन सी5 एयरक्रॉस को टक्कर देगी.
More Related News