
2021 फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट 7 दिसंबर 2021 को होगी लॉन्च
NDTV India
भारत में फोक्सवैगन ग्रुप की नई रणनीति के तहत, कार केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही आएगी. इसमें 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है.
2021 फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट 5-सीटर SUV भारत में 7 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी. फोक्सवैगन ने पहले ही घोषणा की थी कि यह उन चार SUV में से एक है जिसे कंपनी ने इस साल भारत में लॉन्च करेगी. इससे पहले कंपनी नई टाइगुन के अलावा टी-रॉक और टाइगुन ऑलस्पेस 7-सीटर SUV के 2021 मॉडल भी लॉन्च कर चुकी है. वैश्विक बाजारों में नई टिगुआन की बिक्री 2020 में ही शुरु हो गई थी, और अब यह SUV आखिरकार भारत में भी बिक्री के लिए तैयार है. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला जीप कंपस, ह्यून्दे टूसॉन और सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस से होगा. #SkipBoring with the exciting New Tiguan. Arriving on 7th December 2021.
More Related News