
2021 फोक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस से हटाया गया पर्दा, जानें कितनी बदली SUV
NDTV India
कंपनी ने 2021 टिगुआन ऑलस्पेस को बड़े बदलाव नहीं दिए हैं, हालांकि कंपनी ने भारत में बेचने के लिए इस साल SUV की ज़्यादा संख्या सुनिश्चित की है.
फोक्सवैगन साल 2021 में भारतीय बाज़ार में अपने SUV पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाली है और सिर्फ इसी काम के लिए कंपनी ने SUVडब्ल्यू नीति बनाई है. कंपनी बहुत जल्द देश में बिल्कुल नई टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV लाने की तैयारियां कर रही है, वहीं मौजूदा टी-रॉक, टिगुआन 5-सीटर और टिगुआन ऑलस्पेस 7-सीटर SUV को कंपनी ने अपडेट किया है. कंपनी ने 2021 टिगुआन ऑलस्पेस को बड़े बदलाव नहीं दिए हैं, हालांकि कंपनी ने भारत में बेचने के लिए इस साल SUV की ज़्यादा संख्या सुनिश्चित की है.More Related News