2021 फरारी 812 Competizione से पर्दा हटा, एक्सक्लूसिव Aperta वेरिएंट भी दिखाया गया
NDTV India
नई फरारी 812 कॉम्पीटिज़ोन और कॉम्पीटिज़ोन ए फरारी 812 सुपरफास्ट पर आधारित हैं और इनमें 6.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी 12 इंजन लगा है जो 830 बीएचपी बनाता है.
इटैलियन कार निर्माता फरारी ने आखिरकार अपनी नई वी 12 सुपरकार 812 कॉम्पिटिज़ोन से पर्दा हटा लिया है. नई टू-डोर कूपे एक लिमिटेड एडिशन सीरीज़ है जो फरारी 812 सुपरफास्ट पर आधारित है. इसके अलावा कंपनी ने 812 कॉम्पीटिज़ोन ए या कार का ओपन-टॉप वर्ज़न अपर्टा भी पेश किया है जिसपर टार्गा छत लगी है. दोनों मॉडल उत्पादन संख्या में सीमित हैं. फरारी 812 कॉम्पीटिज़ोन की केवल 999 युनिट और कॉम्पीटिज़ोन ए की 599 इकाइयां ही बनाएगी. दोनों कारों की डिलीवरी 2022 की पहली तिमाही और चौथी तिमाही में शुरू होगी.More Related News