
2021 डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 भारत में हुई लॉन्च, कीमतें ₹ 19.99 लाख से शुरू
NDTV India
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 में डुकाटी पानिगाले वी4 का ही इंजन और इलेक्ट्रॉनिक्स लगा है.
डुकाटी की प्रमुख नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, स्ट्रीटफाइटर V4 और स्ट्रीटफाइटर V4 S को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. स्ट्रीटफाइटर V4 की कीमत है 19.99 लाख जबकि V4 S की कीमत है रु 22.99 लाख. S डार्क स्टील्थ वेरिएंट सबसे महंगा है, जिसकी कीमत रु 23.19 लाख रखी गई है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम. भारत में डुकाटी डीलरशिप ने मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 में डुकाटी पैनिगाले वी4 का ही इंजन और इलेक्ट्रॉनिक्स लगा है.More Related News