2021 डुकाटी स्क्रैंबलर नाइटशिफ्, स्क्रैंबलर डैज़र्ट स्लैड भारत में की गई लॉन्च
NDTV India
नई डुकाटी स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट की एक्सशोरूम कीमत रु 9.80 लाख है और यह स्क्रैंबलर कैफे रेसर और फुल थ्रॉटल वेरिएंट की जगह लेगी. पढ़ें पूरी खबर...
डुकाटी ने स्क्रैंबलर फैमिली में नए बीएस6 मॉडल जोड़े हैं जिसमें स्क्रैंबलर डैज़र्ट स्लैड का नया रंग और नई स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट शामिल हैं. नई डुकाटी स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट की एक्सशोरूम कीमत रु 9.80 लाख है और यह स्क्रैंबलर कैफे रेसर और फुल थ्रॉटल वेरिएंट की जगह लेगी. स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट असल में दो मॉडल्स को मिलाकर बनाई गई है जिसमें कैफे रेसर स्टाइल की सीट, चौड़ा एल्युमीनियम हैडलबार दिया गया है जो कैफे रेसर स्टाइल के क्लिप हैडलबार और छोटे फ्रंट मडगार्ड से अलग है.More Related News