
2021 डुकाटी एक्सडिआवल के लॉन्च की तारीख आई सामने, जानें बाइक के बारे में
NDTV India
डुकाटी इंडिया द्वारा लॉन्च किया जाने वाला एक्सडिआवल ब्लैकस्टार टॉप मॉडल है जिसे स्पोर्ट्स कार से प्रेरित ग्रे और मैट ब्लैक कलर स्कीम दी जाएगी.
डुकाटी इंडिया 2021 एक्सडिआवल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कंपनी 12 अगस्त 2021 को भारत में नई बाइक लॉन्च करेगी. नई डुकाटी एक्सडिआवल संभवतः दो वेरिएंट्स - डार्क और ब्लैकस्टार में पेश की जाएगी. एक्सडिआवल डार्क बाइक का बेस वेरिएंट है जो दिखने में थोड़ा अलग है और मैट ब्लैक फिनिश में आता है, वहीं इसके साथ क्रोम का काम भी नहीं दिया गया है. बाइक के व्हील्स से लेकर फ्रेम और फोर्क्स तक पुर्ज़े को काला रंग दिया गया है. इस मॉडल से एक्सडिआवल वेरिएंट वाले मशीन्ड कास्ट व्हील्स और मल्टिमीडिया सिस्टम भी नदारद हैं, जो एस मॉडल वाले एम50 ब्रेक्स के मुकाबले इस बाइक को ब्रेम्बो एम4.32 कैलिपर्स दिए गए हैं. 247 किग्रा भार के साथ एक्सडिआवल एस के मुकाबले यह मॉडल 2 किग्रा हल्का है.More Related News